Jammu & Kashmir

नेकां पर लगने लगे धारा 370 को लेकर लोगों को गुमराह करने के आरोप

Jammu, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और इन चुनावों में घाटी के दोनों प्रमुख दल नेकां व पीडीपी भी लड़ने जा रहे है जबकि इन दोनों दलों ने हमेषा धारा 370 को फिर लाने की बात की है और इनके मैनिफैस्टों में भी धारा 370 को फिर बहाल करवाना शामिल है। जब धारा 370 हटाई गई थी तो कुछ नेताओं ने तो यहां तक कह दिया था कि कष्मीर में तिरंगे को उठाने वाला कोई होगा। लेकिन आज केंद्र सरकार ने करीब घाटी के हर घर तक तिरंगा लहरा दिया है। अब ऐसे में जब यह दोनों दल धारा 370 की बहाली की बात कर रहे है उसे मैनिफैस्टों में शामिल किया है पर धारा 370 को लेकर डा फारूक अब्दुल्ला का यह कहना कि इसे बहाल करने में 100 साल भी लग सकते हैं। अपने आप में ही एक विरोधाभासी बात है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने धारा 370 को एक अस्थायी प्रावधान घोषित किया है, तो फिर कैसे धारा 370 की बहाली होगी। अब सवाल यह भी उठ रहा है विशेषकर भाजपा नेकां पर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगा रही है। उनका कहना है कि जेकेएनसी धारा 370 और 35 ए की बहाली को वोट बैंक की रणनीति के रूप में इस्तेमाल करके जनता को गुमराह कर रही है, जबकि वह अच्छी तरह से जानती है कि वे इन्हें वापिस बहाल नहीं करवा सकती है। सवाल यह भी है कि जब देष की सबसे बड़ी अदालत ही धारा 370 के वजूद को नकार चुकी है तो फिर अगर नेकां सत्ता में आ भी जाती है कैसे किस आधार पर वो धारा 370 और 35 ए को वापिस ला सकती है। क्या सच में नेकां द्वारा धारा 370 और 35 ए को लेकर राजनीति की जा रही है या फिर उनके पास इन्हें वापिस लाने को कोई प्रावधान है।

—————

(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta

Most Popular

To Top