WORLD

नेपाल : भारतीय पर्यटक बस दुर्घटना में लापता एक व्यक्ति का अब तक कोई सुराग नहीं

Bus accident site

काठमांडू, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । पृथ्वी राजमार्ग के अंतर्गत अबुखैरेनी के ऐनापहारा में मार्स्यांगडी नदी में पिछले शुक्रवार को हुई भारतीय पर्यटक बस दुर्घटना के पांच दिनों बाद तक एक लापता व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है।

पोखरा से काठमांडू की तरफ जा रही भारतीय पर्यटक बस के नदी में गिर जाने से 27 यात्रियों की मौत हो गई थी जबकि 16 लोग घायल हो गए थे। इसी बस में सवार गोकर्ण संदीप सरोदे दुर्घटना के बाद से अब तक लापता हैं। तनहुं जिला पुलिस के डीएसपी दीपक राय ने बताया कि लगातार ढूंढने के बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

डीएसपी राय के मुताबिक दुर्घटना के बाद सभी शवों और घायलों के मिल जाने के बाद बाकी बचे गोकर्ण संदीप सरोदे के बस के नीचे फंसे होने की आशंका जताई गई थी लेकिन बीते दिन ही बस को निकालने के बाद भी वहां कोई शव बरामद नहीं हो पाया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना स्थल से कई किमी दूर तक ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

इस दुर्घटना में अब तक लापता रहे गोकर्ण संदीप सरोदे के माता पिता दोनों ही इसी दुर्घटना में मारे जा चुके हैं। दुर्घटना में मारे गए सभी के शवों को भारत पहुंचा दिया गया है और घायल 16 यात्रियों में से दो दिन पहले 7 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि आज 6 लोगों के डिस्चार्ज होने की जानकारी दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास / दधिबल यादव

Most Popular

To Top