भोपाल, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा बुधावार, 28 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे से राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर नारी न्याय आंदोलन के तहत प्रदेश स्तरीय आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण एवं प्रदेश भर से महिला कांग्रेस नेत्रियां शामिल होंगी। कार्यक्रम के बाद महिलाओं की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर राजभवन पहुंचकर राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने मंगलवार को बताया कि अभा महिला कांग्रेस के निर्देश पर आयोजित नारी न्याय आंदोलन में प्रदेश भर से महिला कांग्रेस की प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्षों, सहित विभिन्न क्षेत्रों की महिला जनप्रतिनिधियों को भी आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया गया है। विभा पटेल ने कहा कि नारी न्याय आंदोलन के माध्यम से आर्थिक, सामाजिक और यौन उत्पीड़न जैसी विभिन्न समस्याओं, महिला आरक्षण, जातिगत जनगणना, महिलाओं के साथ अपराधों के बढ़ते मामले, बेलगाम महंगाई, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन एवं राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा जायेगा
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे तोमर