Chhattisgarh

भिलाई तीन थाना का घेराव करने निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

दुर्ग/रायपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को रोकने को लेकर मंगलवार को भिलाई 3 थाना का घेराव करने निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया है। इस दौरान जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडे की नाक टूट गई है। काफी खून बह गया है, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता बिना इजाजत के प्रदर्शन और घेराव करने पहुंचे। हमने उनको समझाने की बहुत कोशिश की। धरना और प्रदर्शन करने से मना भी किया।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमारी बात नहीं मानी। उनकी मांग थी कि भूपेश बघेल के काफिले के सामने आने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाए। हमने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर उनको बता भी दिया पर वो प्रदर्शन से पीछे नहीं हटे।हमने उनको यहां तक कहा कि वो अपना ज्ञापन सौंप दें हम कार्रवाई करेंगे।प्रदर्शनकारी नहीं माने और घेराव की कोशिश की।हमने हल्का बल प्रयोग कर उनको वहां से हटा दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लाठीचार्ज की घटना पर दुख जताया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ”मार्च निकाल रहे मेरे साथी कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे थे। वे सिर्फ़ नारे लगा रहे थे।पुलिस वालों ने कैसे बिना किसी उकसावे के उन पर लाठी बरसानी शुरु कर दी। सरकारी नुमाइंदे मीडिया के ज़रिए अफ़वाह फैला रहे हैं कि प्रदर्शन के दौरान उन पर हमला पहले हुआ था।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को रोकने के मामले पर आज मंगलवार काे कांग्रेस द्वारा भिलाई तीन थाने का घेराव करने का ऐलान किया था।कांग्रेसियों के द्वारा सिरसा गेट पर एक सभा की गई उसके बाद रैली के माध्यम से थाना घेराव करने आ रहे थे।इस बीच कांग्रेसियों और पुलिस में जमकर झूमा झटकी हुई।जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेसियों पर जमकर लाठियां चलाई इस बीच कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई। इस झड़प में थाना प्रभारी और नगर पालिका कुम्हारी अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर घायल हो गए हैं।

कांग्रेस का आरोप है कि बीते दिनों कथित बजरंग दल के दो लोगों ने दुर्ग में भूपेश बघेल का काफिला रोक दिया था। काफिला रोकने के बाद भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जब इस बात का पता चला तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। रविवार को भूपेश बघेल के निजी सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर केस भी दर्ज कर लिया गया।केस दर्ज होने की जानकारी खुद पुलिस के अधिकारियों ने दी। केस दर्ज होने के बाद भी कांग्रेस का गुस्सा थमा नहीं। कांग्रेस के कार्यकर्ता अब बजरंग दल के कथित कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किए जाने की मांग कर प्रदर्शन कर रहे हैं।आज कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को बजरंग दल के लोगों द्वारा रोकने और सुरक्षा कर्मी से धक्का मुक्की करने वाले बजरंग दल के युवाओं पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगते हुए भिलाई 3 थाना का घेराव और भिलाई 3 के सिरसा गेट में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, चरोदा, भिलाई, और दुर्ग निगम के महापौर शामिल रहे । इस धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज कर दिया । प्रदर्शन में कांग्रेस के नगर पालिका कुम्हारी अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर और जामुल थाना के टीआई कपिल पांडेय घायल हो गए हैं। लाठीचार्ज के दौरान कपिल पांडेय के नाक पर चोट लगी है।

बता दें कि दुर्ग पुलिस ने आज चरोदा निगम के सभापति कृष्णा चन्द्राकर और दो पार्षदों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिम संचालक अमित लखवानी को उनके जिम से पकड़कर थाने लाने और थाने में मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज किया है। सभापति कृष्णा चन्द्राकर और दोनों पार्षद फरार हैं।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top