सहरसा, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले के
बख्तियारपुर थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर ने मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी साझा किया है।
उन्होंने बताया कि सहरसा पुलिस द्वारा घोषित 50 हजार का इनामी बदमाश बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी उदिश यादव व उसके सहयोगी उसी गांव के राजेश यादव की गतिविधी थाना क्षेत्र में रहने की जानकारी मिली।
दोनों को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त टीम बना बख्तियारपुर थाना व सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके तुलसियाही नदी के समीप छापेमारी की गई तो दोनों को गिरफ्तार किया। वहीं गिरफ्तार बदमाशों से जब पुछताछ किया गया तो उन्होंने अपना हथियार थाना क्षेत्र के भटौनी गांव निवासी अपने सहयोगी रामनरेश साह उर्फ मोलवी के यहां रखे हुए हैं।
दोनों के निशानदेही पर उपरोक्त शख्स रामनरेश साह के घर छापेमारी किया गया तो उसके यहां से दो देशी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि उदिश यादव का अपराधिक इतिहास रहा है। दोनों बदमाश से आवश्यक पुछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया है।इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर मो सुजाउद्दीन,अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार / गोविंद चौधरी