ऊना, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना हरोली के अंतर्गत सोमवार सुबह को पालकवाह-पोलियां रोड़ पर किसानों पर हुए हमले की खबर अभी ठंडी नही पड़ी थी कि रात करीब साढे नौ बजे दो कामगारों पर हमला करके लूटने का प्रयास किया। जिसमें एक कामगार चोटिल भी हुआ है। जबकि एक कामगार किसी तरह से अपना बचाव करके भाग निकला। क्षेत्र में लगातार हो रही लूटपाट की इन घटनाओं से जहां लोगों में दहशत का माहौल है तो वहीं जनता में पुलिस के खिलाफ खासा रौष भी पनप रहा है।
सोमवार रात्रि को नकाबपोश युवकों के हमले में घायल हुए युवक राज कुमार ने कहा कि जब उसने अपने साथ ही वारदात की शिकायत करने के लिए 100 नंबर पर फोन किया तो उल्टा पुलिसवालों ने उस पर ही भड़कते हुए खरी-खोटी सुना डाली।
पीडि़त राज कुमार ने बताया कि वह रोजाना की तरह नेस्ले कंपनी में नाईट शिफ्ट करने जा रहा था। जब वह टाहलीवाल विश्रामगृह के समीप पहुंचा तो तीन बाईकों पर सवार करीब आधा दर्जन नकाबपोश युवाओं ने तेजधार हथियारों के साथ इस पर हमला बोल दिया। जिससे ये बाईक से नीचे गिर गया और अपने बचाव के लिए इसने नकाबपोश हमलावरों पर पत्थरों से हमला किया। इतने में ऊपर से ओर वाहन आए जिन्हें देखकर ये वहां से भाग गए।
वहीं दूसरी वारदात नेस्ले कंपनी में ही ठेकेदार के पास कार्यरत सिंगा गांव के साहिल कुमार के साथ टाहलीवाल-अमराली रोड़ पर बने बापू कुंभदास मंदिर के समीप हुई हुई।
साहिल ने बताया कि इन्हीं नकाबपोश युवाओं ने इस पर भी हमला किया। बाईक से चाबी निकालने की कोशिश की और बाईक को लात मारकर गिराने की कोशिश की, लेकिन किसी तरह से मैं वहां से जान बचाकर भागने में सफल हो गया।
वहीं इस संबंध में एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जल्द ही मामले में संलिप्त लोगों को गिरफ्त में लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल शुक्ला