Uttar Pradesh

बैंक ने कुर्क किया महिला किसान की जमीन

पलिस के बैंक के लोग

बाराबंकी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद में रहने वाली एक महिला किसान ने करीब चार साल पहले कैनरा बैंक शाखा जैदपुर से 22 लाख दस हजार रूपये केसीसी लोन ने लिया था। लाेन की अदायगी ना होने पर समय-समय उन्हें नोटिस दी गई, फिर भी धनराशि जमा नहीं हुई। मंगलवार राजस्व प्रशासन हैदरगढ़ ने बकायेदार महिला किसान के हिस्सा पांच गाटा संख्याओं की एक चौथाई भूमि कुर्क किया व बाेर्ड लगा दिया।

जानकारी के मुताबिक सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के बबुरिहा मजरे मुरलीगंज गांव निवासी सुमन वर्मा पत्नी स्व. रामआधार वर्मा ने करीब 4 वर्ष पहले सह-खातेदारों भूमि गाटा संख्या 655, 705, 612, 576 व 332 से अपने हिस्से एक चौथाई भूमि को केनरा बैंक शाखा जैदपुर में बंधक रखाकर 22 लाख दस हजार केसीसी लोन लिया। लेकिन आदयगी नहीं होने पर राजस्व प्रशासन हैदरगढ़ द्वारा नोटिस दी गई। महिला किसान ने कोई जवाब दाखिल नहीं हुआ। मंगलवार को नायब तहसीलदार सिद्धौर गरिमा भार्गव नेतृत्व में क्षेत्रीय लेखपाल कुलदीप वर्मा के द्वारा अभिलेखों जांच की गई। किसान सुमन देवी खेत के एक चौथाई हिस्सा पर कुर्की की कार्रवाई की गई।

इस मौके पर संग्रह अमीन अजीत यादव, रंजीत कुमार, जसकरन पाल, राजेश सिंह, राजेंद्र गौतम थे। संग्रह अमीन राजेश सिंह ने बताया कि केनरा बैंक से चार साल पहले लोन लिया था। उन्हें समय-समय पर राजस्व टीम द्वारा सम्मन व नोटिस दी गई। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिससे कुर्की कार्रवाई हुई है‌‌। इस कुर्क कार्रवाई से स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं थी। उनका मानना था कि बैंक से लोन लेना आसान नहीं है।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top