नाहन, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) ।शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे जहां उन्होंने रेणुका विधानसभा क्षेत्र में चार अस्पतालों को निशुल्क जल सुविधा उपलब्ध कराने के उदेशीय से चार वाटर कूलर की गाड़ी को ह्री झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाटर कुलरों को इन चारों अस्पतालों में लगने से लोगो को निशुल्क षडह जल की सुविधा मिलेगी। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद कश्यप ने नाहन में फेल रहे डेंगू पर चिंता जताते हुए सभी वार्डों में फोगिंग कराने की बात कही ताकि डेंगू से बचाव हो सके।
सांसद सुरेश ने कहा कि केंद्र सरकार यू पी एस पेंशन योजना लेकर आयी है जोकि ओल्ड पेंशन जैसी ही है इससे कर्मचारियों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि इस पेंशन में 10 वर्ष सेवाकाल को भी सम्मलित किया गया है जोकि पहले उपलब्ध नहीं थी। इसके इलावा प्रदेश की सरकारें भी यू पी एस को अपना सकती हैं और इसे लागु कर सकती हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला