HEADLINES

बिहार के भागलपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की आधी रात महसूस किये गये भूकंप के झटके

पटना, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में साेमवार आधी रात लगभग 12:50 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप का केन्द्र केंद्र झारखंड के संथाल परगना जिले के रामगढ़ में था, जो कि भागलपुर से 200 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में आता है। इसलिए भूकंप के झटके अनुभव बिहार के भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए, जिसका भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई। हालाँकि, भूकंप का असर बहुत ज्यादा नहीं था। किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं मिली। जिन्हें झटके महसूस हुए वो घरों से बाहर निकल गए।

भागलपुर में देर रात करीब 12:50 बजे लोगों को कंपन महसूस हुआ। जन्माष्टमी के जश्न के बीच यह भूकंप आया और अधिकांश लोग उस समय सो रहे थे या मंदिरों में जागरण कर रहे थे। कुछ लोगों ने हल्के झटके महसूस किए और इसके बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की। भूकंप से अब तक कोई नुकसान की खबर नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top