Uttrakhand

पेनसेक सिलाट चैंपियनशिप में हरिद्वार के खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड समेत 9 पदक जीते

विजेता खिलाड़ी

हरिद्वार, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । रूद्रपुर में आयोजित पेनसेक सिलाट चैंपियनशिप में पेनसेक सिलाट एसोसिएशन हरिद्वार के खिलाड़ियों ने शानदान प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड, 2 सिल्वर व 3 ब्रांज मेडल हासिल किए। एसोसिएशन के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि 25 अगस्त को आयोजित की गयी प्रतियोगिता में देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, रूद्रपुर, पिथौरागढ़, काशीपुर आदि जिलों के 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में हरिद्वार के 19 खिलाड़ी शामिल हुए और शानदार प्रदर्शन किया। तनुष्का बंधु व दक्ष शर्मा ने जूनियर वेट कैटिगरी शानदार फाइट करके गोल्ड मेडल जीता। गौरी तिवारी और अंशिका पुंडीर ने सब जूनियर कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीते। दिव्यांशी सैनी ने सीनियर कैटेगरी और ब्राह्मी मौर्य ने जूनियर कैटगरी में सिल्वर मेडल, श्रेयशी भारद्वाज, शौर्य यादव, समृद्धि चौहान ने जूनियर कैटेगरी में ब्रांज मेडल प्राप्त किए। अमित कुमार चौधरी ने कहा कि निहाल शर्मा, कुलश्रेष्ठ, भावेश प्रजापति, रोहन, जाहन्वी नेगी, गौरव सैनी, आरुषि पुंडीर, अध्यन जनेर, सलोनी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

शिवडेल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरपदपुरी, प्रिंसीपल पुनीत श्रीवास्तव, वाईस प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता, संदीप पाठक, जय प्रकाश शर्मा, अनिल कुमार, श्वेता चौधरी, राजमती देवी, संजय शर्मा, दुर्गावती, सुनील कुमार मोर्या आदि थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top