बिजनौर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) | बिजनौर के राम चौराहे के निकट एक मोहल्ले की दुकान पर सामान लेने गए 9 वर्षीय बच्चे से दुकानदार ने हिंदूओं को काट देने की धमकी देते हुए गाली गलौज करने का मामला सामने आया है |
9 वर्षीय पीड़ित बच्चा मुस्लिम बहुल इलाके में पड़ने वाली दानिश की दुकान पर कुछ सामान लेने गया था। कुछ देर लगने पर बच्चे ने जल्दी देने को कहा तो दुकानदार दानिश ने गुस्से में गाली देते हुए कहा तुम हिंदू कुछ ज्यादा ही कूद रहे हो, कट कर ही मानोगे। इसके बाद बच्चा वहां से लौट गया। घर आकर उसने अपने पिता को यह सारी बात बताई|
बच्चे के पिता दीपक सैनी ने पुलिस में शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दुकानदार दानिश के अब्बा केस वापसी के लिए बार-बार पीड़ित के घर चक्कर लगा रहे हैं | दीपक सैनी ने बताया कि उनका बेटा दाे दिन पहले दानिश की दुकान पर कुछ सामान लेने गया था। जहां दानिश नें बच्चों को गंदी गालियां दी तथा धमकाया उसके बाद बच्चा डर के कारण घर लौट आया |
मामले की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़ित के पिता द्वारा थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि भविष्य में उसके बेटे के साथ किसी भी अनहोनी का जिम्मेदार दानिश ही होगा। एसपी सिटी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर दानिश के परिजन पीड़ित के पिता पर रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। इस मामले में हिंदू संगठनों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि दानिश का रवैया भविष्य का एक संकेत है जो बहुसंख्यक समाज के विरुद्ध कभी भी खड़े होने की पुष्टि करते हैं।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / दिलीप शुक्ला