-कांग्रेस हाईकमान हुई सख्त, मंगलवार शाम तक मांगी टिकटार्थियों की सूची
चंडीगढ़, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए आवेदन करने वाले अधिकतर दावेदारों ने बूथ कमेटियों की सूचियां नहीं लगाई हैं। इसे लेकर हाईकमान सख्त हो गई है और 24 घंटे के भीतर मंगलवार शाम तक बूथ सूचियां विधानसभा और जिला संयोजकों के पास जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने सोमवार को प्रदेश के नेताओं तथा टिकट की दावेदारी करने वालों को लिखे पत्र में कहा है कि जिन संभावित उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है, उन सभी को व्यक्तिगत तौर पर बुलाकर साक्षात्कार लिया जा रहा है। साक्षात्कार के उपरान्त सभी संभावित उम्मीदवारों की ताकत व कमजोरी की पहचान कर उनका संक्षिप्त वृत्त तैयार किया जा रहा है। इसके आधार पर उभर कर आए नाम स्क्रीनिंग कमेटी के सामने प्रस्तुत किया जायेगा।
इस प्रक्रिया के दौरान एक बात उजागर हुई है कि ज्यादातर टिकटार्थियों ने विधानसभा संयोजक, जिला संयोजक को अपनी बूथ कमेटी की सूचियों को हस्तगत नहीं कराया है। जो साथी अपनी बूथ कमेटी नहीं बना सकते, वो पूरी क्षमता से चुनाव लड़ने के काबिल नहीं हो सकते। ऐसी परिस्थिति में भाजपा हमारी कमजोरी का लाभ उठा सकती है। इसलिए बूथ कमेटी का गठन होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया शुरू होने पर इस बात का खास तौर पर संज्ञान लिया जायेगा कि टिकट के दावेदारों ने बूथ कमेटियों की सूची दाखिल की है या नहीं। बाबरिया ने सभी दावेदारों को निर्देश दिए हैं कि वह 27 अगस्त को शाम तक बूथ कमेटी की सूची अपने जिला संयोजक को सुपुर्द कर दें। बूथ कमेटी सूचियों में फर्जीवाड़े की आशंका के चलते बाबरिया ने कहा है कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि सभी नाम सही हों। यदि किसी सूची में फर्जी नाम पाये गये तो वह उम्मीदवारी के लिए अयोग्य करार दे दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा / दधिबल यादव