प्रतापगढ़, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रतापगढ़ जिले की 11 परीक्षा केंद्राें पर हो रही पुलिस आरक्षित भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन रविवार को 6187 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 2261 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में सख्ती के चलते पहले दिन 2541 दूसरे दिन 2501 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया था। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे में मजिस्ट्रेट की निगरानी में सम्पन्न हो रही है। जिलाधिकारी संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार प्रथम परीक्षा केंद्राें पर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।
कोषागार से लेकर परीक्षा केंद्र तक पुलिस का सख्त पहरा लगा है। बायोमेट्रिक और आधार वेरीफिकेशन से डेटा मिलान किया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों के गेट से लेकर परीक्षा कक्ष तक सीसीटीवी कैमरों द्वारा सभी गतिविधियों पर सतत नजर रखी गई। यह सुनिश्चित किया गया कि परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार की असामान्य गतिविधि को तुरंत नियंत्रित किया जाए। बायोमेट्रिक और आधार वेरीफिकेशन के माध्यम से अभ्यर्थियों के डेटा का मिलान किया गया, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता और वैधता सुनिश्चित रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रयागराज ने मथुरा प्रसाद इंटर मीडिएट कॉलेज, रानी राजेश्वरी कुमारी इण्टर कॉलेज, परीक्षा केन्द्र पर तैनात पुलिसकर्मियों को चेक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिये गये।
(Udaipur Kiran) /दीपेन्द्र तिवारी
(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी / विद्याकांत मिश्र