फरीदाबाद, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद से मेट्रो रेल में सफर करने वाले दैनिक यात्रियों के लिए राहत की खबर है। डीएमआरसी ने मेट्रो परिचालन के समय में बदलाव किया है। अब सोमवार से लेकर रविवार तक सातों दिन राजा नाहर सिंह स्टेडियम बल्लभगढ़ से चलने वाली मेट्रो 25 अगस्त से सुबह छह बजे से शुरू कर दिया गया है। अभी तक रविवार को सुबह आठ बजे से सेवा शुरू होती थी। दिल्ली एनसीआर में ऐसे सात कॉरिडोर हैं, जहां टाइमिंग में बदलाव किया गया है।
मेट्रो के प्रधान कार्यकारी निदेशक कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन अनुज दयाल ने बताया दिल्ली एनसीआर के कॉरिडोर दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल, नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रिक-सिटी, मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह और बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह स्टेडियम बल्लभगढ़ में रविवार से सुबह आठ बजे के स्थान पर छह बजे से ही मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। इसी तरह मजलिस पार्क से शिव विहार, बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम और ढांसा बस स्टैंड से द्वारका तक सुबह सात बजे से सेवा शुरू की गई है।
दयाल ने बताया कि इन रूटों पर चलने वाले उन दैनिक यात्रियों को फायदा मिलेगा। जो प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए दिल्ली एनसीआर के शहरों में आते-जाते हैं। उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेट्रो प्रबंधन ने ये फैसला किया है। रविवार के दिन समय में बदलाव होने से बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्रों को फायदा मिलेगा। सभी समय पर अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच सकेंगे। क्योंकि अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाएं रविवार को हुआ करती है। दयाल ने बताया कि सातों कॉरिडोर के अलावा अन्य रूटों पर मेट्रो परिचालन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मेट्रो सूत्रों की मानें तो बल्लभगढ़ कॉरिडोर से रोजाना सवा छह से साढे छह लाख दैनिक यात्री मेट्रो की सेवाएं लेते हैं।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर शर्मा