– कार्यक्रम में एक साथ पांच हजार बालक कन्हैया स्वरूप व माताएं यशोदा रूप में होंगी शामिल
भोपाल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में आयोजित हो रहे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। रविवार, 25 अगस्त को इस कार्यक्रम में लगभग पांच हजार बालक कन्हैया के रूप में और माताएँ माँ यशोदा के रूप में शामिल होंगी। इंदौर में हो रहे इस कार्यक्रम की थीम माँ अहिल्या की कामना, हर घर कन्हैया – हर माँ यशोदा और भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर केन्द्रित होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव पुष्प-वर्षा कर इस अदभुत उत्सव के साक्षी बनेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने शनिवार को बताया कि कार्यक्रम इंदौर के दशहरा मैदान में सुबह 10.30 बजे से होगा। कार्यक्रम में माधवास बैंड की प्रस्तुति और बल्लू जी एवं उनकी टीम द्वारा बांसुरी वादन प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर मटकी फोड़ का आयोजन, बाल गोपाल का पूजन और माखन-मिश्री का वितरण भी किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) तोमर / प्रभात मिश्रा