Uttar Pradesh

रेलवे कोऑपरेटिव बैंक में चुने गए चार नये डायरेक्टर

नये डायरेक्टर

– मनोज पाण्डेय ने कराया था पांच डायरेक्टरो एवं वाइस डेलीगेट को अयोग्य

प्रयागराज, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोऑपरेटिव बैंक के आकस्मिक निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी की देख-रेख में 16 जुलाई से 13 अगस्त को हुआ। जिसमें पप्पू कुमार यादव, बैज नाथ, अरविन्द कुमार, उदित नारायण मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए। अनुसूचित जाति का डेलीगेट न होने के कारण एक डायरेक्टर का पद खली रह गया।

उल्लेखनीय है कि, इण्डियन रेलवे इम्पलॉइज फेडरेशन (आईआरईएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नार्थ सेन्ट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन (एनसीआरडब्लूयू) के महामंत्री मनोज पाण्डेय ने विगत लगभग दो वर्षो से नॉर्दन रेलवे मल्टी स्टेट प्राइमरी कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड लखनऊ के प्रयागराज मण्डल में बैंक बाइलॉज के उप विधियों का खुले आम उल्लंघन कर चुने गए पांच डायरेक्टरो एवं बाइस डेलीगेटों (सभी मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी) को अयोग्य करने की मुहीम चला रखी थी। इसकी शिकायत मनोज पाण्डेय ने केन्द्रीय मंत्री सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार अमित शाह, केंद्रीय निबन्धक सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली, रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया (सहकारिता) लखनऊ एवं प्रबन्ध निदेशक नॉर्दन रेलवे मल्टी स्टेट प्राइमरी कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड लखनऊ से किया था। इसके अलावा उस समय केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार रहे बी.एल वर्मा एवं केन्द्रीय निबन्धक सहकारिता भारत सरकार से भी मिलकर रेलवे कोऑपरेटिव बैंक प्रयागराज मण्डल में हो रहे अनिमितताओं एवं बैंक बाइलॉज के उप विधियों के उल्लंघन से अवगत कराया था। तदोपरान्त केन्द्रीय निबंधक सहकारिता एवं रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (सहकारिता) लखनऊ ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रबन्ध निदेशक एवं अध्यक्ष प्रबन्ध समिति को कार्यवाही करने का सख्त निर्देश दिया।

मनोज पाण्डेय ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय निबन्धक के निर्देशानुसार प्रबन्ध निदेशक एवं अध्यक्ष प्रबन्ध समिति ने प्रयागराज मण्डल के पांच डायरेक्टरों धीरेन्द्र सिंह यादव, अभय कुमार, अरविन्द कुमार पांडेय, रौदास एवं विक्रम सिंह तथा बाइस डेलीगेटों को अयोग्य घोषित करते हुए बचे हुए सात डेलीगेटों (जो मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी नहीं हैं) के बीच आकस्मिक निर्वाचन 2024 के तहत चुनाव करने का निर्देश दिया और चुनाव के लिए सूर्य पाल गंगवार जिलाधिकारी लखनऊ को नॉर्दन रेलवे मल्टी स्टेट प्राइमरी कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड लखनऊ का निर्वाचन अधिकारी घोषित कर निष्पक्ष चुनाव करने का आदेश दिया।

डायरेक्टरों के निर्वाचन प्रक्रिया में नामांकन से लेकर निर्वाचित होने तक समय समय पर लखनऊ में मौजूद इण्डियन रेलवे इम्प्लॉइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने निष्पक्ष निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी लखनऊ एवं बैंक के प्रबन्ध निदेशक विजय कुमार का आभार व्यक्त करते हुए निर्वाचित चारो डायरेक्टरों को बधाई दिया और बताया कि चारो डायरेक्टर किसी भी मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी नहीं है और ये सभी निष्पक्ष तरीके से रेल कर्मचारियों का कार्य करेंगे।

मनोज पाण्डेय ने डायरेक्टरों को आगाह किया कि यदि उनकी संलिप्तता किसी मान्यता प्राप्त यूनियन में पाई गई तो उनके खिलाफ नियम संगत लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटूंगा। निर्वाचित चाराें डायरेक्टरों ने उक्त लड़ाई और उसकी जीत का श्रेय इण्डियन रेलवे इम्प्लॉइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पांडेय को देते हुए आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top