RAJASTHAN

भाजपा है तो हम, लोग मेरे और भाजपा संगठन के प्रति भ्रम फैलाकर गलत ट्रेंड चला रहे : राठाैड़

राजेंद्र राठौड़

जयपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयपुर में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान बैठक छाेड़कर जाने काे लेकर उठ रहे सवालाें के बीच पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह पर सोशल मीडिया ट्रेंड का विरोध किया है। राठौड़ ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग मेरे और भाजपा संगठन के प्रति भ्रम फैलाकर गलत ट्रेंड चला रहे हैं। मैं इसका विरोध करता हूं। मैंने अपना पूरा राजनीतिक जीवन भाजपा संगठन के लिए समर्पित किया है। भविष्य में भी एक कार्यकर्ता के रूप में संगठन को मजबूती देने के लिए कार्यरत रहूंगा। मेरी सभी समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणियां न करें। भाजपा है तो हम हैं।

एक्स पर #राजेंद्र_ राठौड़ _नहीं_तो_ भाजपा_ नहीं कई बार ट्रेंड हुआ। इसमें प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के खिलाफ भी खूब कमेंट किए गए हैं। यूजर्स ने अग्रवाल पर तंज कसते हुए उनकी सियासत पर सवाल उठाए हैं। राठौड़ की तरफ से सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड का विरोध करने पर कई समर्थकों ने तल्ख कमेंट किए हैं। अब भी कई समर्थक सोशल मीडिया पर प्रदेश प्रभारी के खिलाफ कमेंट कर रहे हैं। वहीं, राठौड़ के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जयपुर में मंगलवार को भाजपा सदस्यता अभियान की बैठक हुई थी। इस दौरान अग्रवाल ने कहा था कि राजेंद्र राठौड़ बैठक बीच में छोड़कर चले गए। प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास ने अपने भाषण में भी पूछा था कि राजेंद्र राठौड़ कहां चले गए? मैं सब पर नजर रखता हूं। इस बहाने उनकी अटेंडेंस भी लग गई। उनसे पूछा जाना चाहिए कि किस कारण से उन्हें बैठक छोड़कर जाना पड़ा? प्रदेश प्रभारी ने कहा था कि बैठक में 24 मंत्रियों को रहना था, उनमें से 16 ही आए हैं। 14 सांसदों में से 10 सांसद, 115 विधायकों में से 64 विधायक और 44 जिलाध्यक्षों में 38 ही आए हैं। बैठक में नहीं आने वाले नेताओं से पूछना चाहिए, वे क्यों नहीं आए? शुक्रवार को राजेंद्र राठौड़ हिसार के दौरे पर थे। उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हिसार बीजेपी कार्यालय में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया था।

(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप

Most Popular

To Top