Uttrakhand

सड़क निर्माण की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियाें का धरना समाप्त, राज्यसभा सांसद बाेले- जल्द बनेगा सड़क

धरना स्थल पर आंदोलनकारियों से बातचीत करते हुए राज्य सभा सांसद।

गोपेश्वर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के मोहनखाल-चोपता-तुंगनाथ मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर पोखरी ब्लाक और रूद्रप्रयाग जिले के जनप्रतिनिधियों का मोहनखाल में चल रहा धरना शनिवार को राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के आश्वासन के बाद समाप्त हाे गया।

ये जनप्रतिनिधि 13 अगस्त से मोहनखाल में धरना दे रहे थे। शनिवार को राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने धरना स्थल पर पहुंचकर संघर्ष समिति से वार्ता करने के बाद कहा कि मोहनखाल-चोपता-तुंगनाथ मोटर मार्ग को लेकर पूरा सहयोग किया जाएगा। मोटर मार्ग का निर्माण जल्द होगा। उन्होंने कहा कि वन विभाग से यह निमार्ण कार्य कराया जाएगा। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। संघर्ष समिति के अध्यक्ष राकेश नेगी ने राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के आश्वासन पर क्रमिक धरना समाप्त करनी घोषणा की। इस दाैरान ग्राम प्रधान दीपक थपलियाल, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, ललित मिश्रा, रमेश चौधरी, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top