WORLD

नेपाल बस हादसे के घायलों से भारत की मंत्री रक्षा खडसे ने की मुलाकात

Indian minister in kathmandu

काठमांडू, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत की खेल एवं युवा मामलों की राज्यमंत्री रक्षा खडसे ने नेपाल बस हादसे में घायल हुए 16 लोगों से शनिवार को काठमांडू के टीचिंग अस्पताल में मुलाकात की। खडसे के साथ नेपाल के गृहमंत्री रमेस लेखत भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर मंत्री रक्षा खडसे सुबह काठमांडू पहुंचीं और यहां से अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना। हादसे में जान गंवाने वाले 27 यात्रियों का शव भारतीय वायुसेना के विमान से महाराष्ट्र के नासिक ले जाया जाएगा।

पोखरा से काठमांडू जा रही भारतीय पर्यटकों की बस (यूपी 53 एफटी 7623) के शुक्रवार को मार्स्यांगदी नदी में गिर जाने से 27 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। बस में चालक एवं परिचालक सहित 43 यात्री सवार थे।

सभी घायलों को इलाज के लिए शुक्रवार को ही हेलीकॉप्टर से काठमांडू लाया गया था। बस में सवार सभी यात्री महाराष्ट्र के हैं और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बस से नेपाल में दाखिल हुए थे।

यह हादसा काठमांडू से 118 किमी दूर नेपाल के तनहुं जिले में हुआ। बस सड़क से करीब 300 मीटर नीचे गिर गई थी।

————-

(Udaipur Kiran) / पंकज दास / पवन कुमार

Most Popular

To Top