HEADLINES

जदयू की बिहार प्रदेश कमेटी और सलाहकार समिति भंग

जदयू सलाहकार समिति भंग करने की चिट्ठी

पटना, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार प्रदेश जदयू के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने शनिवार को एक पत्र जारी किया है। एक लाइन के इस पत्र में कहा गया है कि पार्टी की बिहार प्रदेश कमेटी और सलाहकार समिति को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के इस पत्र में इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि आखिरकार प्रदेश कमेटी को भंग करने का कारण क्या है। ना ही ये बताया गया है कि प्रदेश कमेटी में जगह नहीं पाने वाले नेताओं को पद का लालीपॉप थमाने के लिए बनायी गयी राजनीतिक सलाहकार समिति को क्या भंग कर दिया गया। खास बात यह है कि ये ऐसी सलाहकार समिति थी, जिसकी एक भी बैठक नहीं हुई थी और ना ही पार्टी ने इस समिति से कोई सलाह लिया था।

उल्लेखनीय है कि 2023 के मार्च में जदयू की जंबो जेट प्रदेश कमेटी का गठन किया गया था। 21 मार्च, 2023 को जारी जदयू की प्रदेश कमेटी में 20 उपाध्यक्ष, 105 महासचिव, 114 प्रदेश सचिव और 11 नेताओं को पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया था। इसके अलावा एक कोषाध्यक्ष भी बनाये गये थे। सबसे पहले 251 नेताओं को प्रदेश का पदाधिकारी बनाया गया था। बाद में कुछ और लोग जोड़े गये। जदयू की प्रदेश कमेटी लगभग 260 लोगों की थी। ऐसे तमाम नेता राजनीतिक तौर पर बेरोजगार हो गये हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी / चन्द्र प्रकाश सिंह

Most Popular

To Top