Haryana

जींद में मिला डेंगू का मामला, अबतक डेंगू के दाे केस आए सामने

बुखार पीडि़त लोगों के सैंपल लेते हुए स्वास्थ्य कर्मी।

जींद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जींद शहर में डेंगू का एक और मामला सामने आया है। अब तक जींद में डेंगू के दो मामले सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने गांधी नगर, कृष्णा कालोनी तथा कुम्हारान मोहल्ला में जागरूकता अभियान चलाया। जागरूकता अभियान में 11 बुखार से पीड़ित लोगों के रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाए। स्वास्थ्य निरिक्षक राममेहर वर्मा की अगुवाई में स्वास्थ्य कर्मियों ने बारिश के मौसम मे होने वाली बीमारियों से बचाव की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों ने दूषित पानी से होने वाली डायरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए पानी साफ करने वाली क्लोरीन की गोलियां तथा ओआरएस व जिंक की गोलियां भी वितरित कीं। इसके अलावा पीने के पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए। स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर लोगों को बताया कि प्रत्येक व्यक्ति थोडी सी सावधानी करके बीमारियों से बच सकता है।

उन्होंने कहा कि गड्ढों, खाली पड़े टायरों, गमलों में गंदा पानी खड़ा न होने दे। पानी के बर्तनों को ढक कर रखें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियों के पानी के बर्तनो तथा होदी को सुखा कर भरें तो डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, डायरिया, हैजा व पीलिया बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जागरूकता व अपने घर व आसपास सफाई रखने से ही बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। जागरूकता अभियान में स्वास्थ्यकर्मी पवन कुमार, दिनेश, देवेंद्र, जगदीप, ओमप्रकाश, रानी, मनफूल, अमरजीत, नीलम, राधा रानी, शीला, मंजू, रानी, मुकेश कुमारी, सीता, पूनम, सुमन, दर्शना, अश्मीना, उर्मिला, सविता, आरती, अंजू सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / सुमन भारद्वाज शर्मा

Most Popular

To Top