Uttrakhand

आईएसबीटी नाबालिग दुष्कर्म मामला : पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए पांचों आरोपित

पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए पांचों आरोपित

देहरादून, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । आईएसबीटी में नाबालिग संग हुई दुष्कर्म मामले में भौतिक साक्ष्यों के संकलन व आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के दृष्टिगत न्यायालय से पांचों आरोपितों का पुलिस कस्टडी रिमांड मिल गई है। अब ये पांचों आरोपित दो दिन तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे। पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान आरोपितों से पूछताछ कर घटना से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए जाएंगे।

दरअसल, 12 अगस्त की रात कश्मीरी गेट से रोडवेज बस चालक किशोरी को लेकर देहरादून आईएसबीटी पहुंचा था। आईएसबीटी परिसर की पार्किंग में खड़ी बस में किशोरी से रोडवेज और अनुबंधित बसों के पांच ड्राइवर-कंडक्टरों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया। इस मामले में गत शनिवार को बाल कल्याण समिति ने केस दर्ज किया। मामले में रोडवेज की अनुबंधित बस के चालक धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार, रोडवेज के चालक राजपाल, कंडक्टर देवेंद्र और कैशियर का काम कर रहे कंडक्टर राजेश कुमार सोनकर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गुरुवार को ये पांचों आरोपित पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top