उज्जैन, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुना के राधौगढ़ से मां व भांजे के साथ गुरुवार को उज्जैन दर्शन करने आया युवक शिप्रा नदी में नहाने रामघाट पर पहुंचा। नदी पार करने के चक्कर में गहरे पानी में डूब गया। तैराकों ने शव को नदी से निकालकर पीएम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। महाकाल थाना पुलिस के अनुसार धीरज अहिरवार पिता श्यामलाल 40 वर्ष निवासी राघोगढ़ गुना अपनी मां विमलाबाई, भानजे सुदामा के साथ उज्जैन दर्शन करने आया था। तीनों शिप्रा नदी में स्नान करने रामघाट पहुंचे।
सुदामा ने बताया कि मैं घाट पर बैठकर शैम्पू लगा रहा था तभी मामा धीरज ने कहा कि मैं नदी पार करके आता हूं। वह तैरते हुए बीच नदी में चला गया और गहरे पानी में डूबने लगा। शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया तब तक धीरज गहरे पानी में डूब चुका था। रामघाट चौकी पर मौजूद होमगार्ड जवानों ने तैराकों को बुलाया और गहरे पानी में तलाश करते हुए आधे घंटे बाद धीरज का शव नदी से बाहर निकाला। सुदामा ने बताया कि धीरज विवाहित था लेकिन उसके बच्चे नहीं हैं। वह मिस्त्री का काम करता था।
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल / राजू विश्वकर्मा