Assam

वित्तीय संस्थान बनाकर जालसाजी का आरोपित गिरफ्तार

कामरूप (असम), 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । एक वित्तीय संस्थान बनाकर जालसाजी करने के आरोपित नुरुल इस्लाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर करोड़ों रुपये लूटने का आरोप है। नूरुल इस्लाम कामरूप के गरैमारी में गांवलिया निधि लिमिटेड नामक कंपनी का प्रबंध निदेशक है। गिरफ्तार नुरुल इस्लाम का घर टुकरापारा (घोरामारा) में है।

गिरफ्तार इस्लाम पर स्कूली बच्चों के नाम पर खाता खोलकर लाखों रुपये वसूलने का आरोप है। आरबीआई की अनुमति के बिना बैंक संस्थान खोला गया। कामरूप जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गरैमारी पुलिस ने नुरुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया। कंपनी के एमडी नूरुल इस्लाम के खिलाफ गरैमारी थाना में 98/24 दर्ज किया गया है। मामले के आधार पर, कामरूप जिले के डीएसपी राजीव सैकिया पहुंचे और लैपटॉप सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय

Most Popular

To Top