BUSINESS

रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक 6 अगस्‍त से, रेपो दर यथावत रहने की संभावना

आरबीआई के लोगो का फाइल फोटो

-आरबीआई नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट 6.5 फीसदी पर रख सकता है बरकरार

नई दिल्‍ली, 04 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय समीक्षा बैठक 06 अगस्त से शुरू होगी। इसके निर्णय 08 अगस्त, 2024 को घोषित किए जाएंगे। आर्थिक मामलों के जानकारों का मानना है कि रिजर्व बैंक नीतिगत ब्‍याज दर रेपो दर को यथावत रख सकता है।

आर्थिक मामलों के जानकारों ने रविवार को बताया कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्‍यक्षता में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय एमपीसी बैठक 6 से 8 अगस्त 2024 तक चलेगा। आरबीआई गवर्नर 08 अगस्‍त को इसके निर्णय का ऐलान करेंगे। हालांकि, जानकारों का कहना है कि हाल के महीनों में खाद्य महंगाई दर के ऊंचे स्तर के मद्देनजर दिसंबर से पहले रेपो दर में कोई बदलाव नहीं करेगा।

उल्‍लेखनीय है कि केंद्रीय बैंक ने फरवरी, 2023 में नीतिगत ब्‍याज दर रेपो रेट को बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया था। इसके बाद से इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। फिलहाल खुदरा महंगाई दर भी जून में चार महीने के 5.08 फीसदी पर पहुंच गई है। ऐसे में रेपो रेट में दिसंबर से पहले बदलाव की कोई संभावना नहीं है।

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top