Delhi

उपराज्यपाल अपने कार्यालय के माध्यम से लगातार जनता के बीच झूठ फैला रहे हैं : सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आराेप लगाते हुए कहा कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना लगातार अपने कार्यालय के माध्यम से जनता के बीच झूठ फैला रहे हैं।

दिल्ली सचिवालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आराेप लगाते हुए कहा कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना लगातार अपने कार्यालय के माध्यम से अप्रत्यक्ष रूप से जनता और मीडिया के समक्ष झूठ प्रसारित करते हैं। ऐसा ही एक झूठ उपराज्यपाल महोदय के कार्यालय की ओर से कल मीडिया में फिर से परोसा गया है I उन्होंने कहा कि मैं उपराज्यपाल से अनुरोध करता हूं कि वह कार्यालय के पीछे से छिपकर इस प्रकार से अप्रत्यक्ष रूप से जनता के बीच झूठ प्रस्तुत न करें, बल्कि आएं और प्रेस वार्ता करें और अधिकारियों की बजाय खुद अपनी कलम से लिखकर उन झूठी बातों को मीडिया और देश की जनता के सामने प्रस्तुत करें ताकि उनके झूठ के लिए उन पर कार्यवाही की जा सके I

भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली और आसपास के राज्य के गरीब से गरीब लोग दिल्ली के अस्पतालों में इस उम्मीद से आते हैं कि उन्हें यहां पर्याप्त इलाज मिल सकेगा I परंतु दिल्ली के अस्पतालों में भारी संख्या में डॉक्टरों की, नर्सों की, पैरामेडिकल स्टाफ की, लैब टेक्नीशियन की, ओटी टेक्नीशियन आदि की भारी कमी होने के कारण इन गरीब लोगों को दिल्ली के अस्पतालों में पर्याप्त और पूर्ण इलाज नहीं मिल पा रहा है और ऐसा जानबूझकर एक षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है I

उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस षड्यंत्र के पीछे हैं उन लोगों को इन गरीबों की हाय लगेगी, वह लोग ऐसा काम करके पाप कमा रहे हैं I उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्राकृतिक तौर पर नहीं है बल्कि एक षड्यंत्र के तहत दिल्ली सरकार के अस्पतालों में लंबे समय से डॉक्टरों की, स्पेशलिस्ट की, नर्सो की, लैब टेक्नीशियन की, ओटी टेक्नीशियन आदि की भर्ती को रोका जा रहा है I

भारद्वाज ने कहा कि अखबार में छपी एक खबर को पढ़कर मैं बेहद ही हैरान हूं, जिसमें यह बात कही गई है कि दिल्ली के अस्पतालों में जो रिक्त स्थान हैं, जो डॉक्टरों की नर्सों की तथा अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की पोस्ट खाली पड़ी हैं, उनको भरने का काम, उन पर नियुक्ति का काम दिल्ली सरकार का है I जबकि सभी जानते हैं कि सर्विसेज विभाग सीधे तौर पर उपराज्यपाल के अधीन आता है और दिल्ली सरकार में रिक्त स्थानों पर भर्ती का काम सर्विसेज विभाग का है।

भारद्वाज ने पत्रकारों के समक्ष पूर्व में उनके द्वारा उपराज्यपाल को पत्र के द्वारा इन रिक्त स्थानों के बारे में अवगत कराते हुए लिखे गए पत्रों को रखते हुए उन्होंने कहा कि मार्च 2023 में मैंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का पदभार संभाला और 19 अप्रैल 2023 को उपराज्यपाल को पहला पत्र लिखकर बताया कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 292 जनरल मेडिकल ड्यूटी ऑफिसर (जीडीएमओ), 234 स्पेशियलिस्ट की कमी है। मैंने उनसे पत्र के माध्यम से इन रिक्त स्थानों को जल्द से जल्द भरने की अपील की थी I

भारद्वाज ने बताया कि इन रिक्त स्थानों को भरने के संबंध में तो कोई कार्यवाही नहीं की गई बल्कि सेंट्रल हेल्थ सर्विसेज के द्वारा जो डॉक्टर दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बड़े-बड़े पदों पर आसीन थे, उन सबको भी केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों से हटाकर वापस बुला लिया I

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / रामानुज

Most Popular

To Top