सोनभद्र, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । घोरावल थाना क्षेत्र में पुलिस ने ग्राहकों के अगूंठे का क्लोन बनाकर बायोमेट्रिक मशीन से फर्जी तरीके से रुपये निकालने के मामले में पुलिस ने ग्राहक सेवा केंद्र के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि एक दिन पहले घोरावल थाने पर शिवनरायन विश्वकर्मा निवासी ग्राम कर्रीबराव ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि लवकुश यादव व मनोज यादव निवासीगण ग्राम कर्रीबराव द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालन कर आधार कार्ड के माध्यम से पैसा निकालने का कार्य किया जाता है । 10 जुलाई 2024 को आवेदक, लवकुश यादव के पास दस हजार रुपये व 11 जुलाई 2024 को मनोज यादव के पास पांच हजार रुपये निकलवाने के लिए गया तो बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवाकर बताया कि सर्वर डाउन है, पैसा नहीं निकलेगा तथा बगल में रखी पिघली हुई मोमबत्ती पर अंगूठा लगवाकर आश्वासन दिया गया कि पैसा निकालकर आपको दे दूंगा, परन्तु उनके द्वारा आवेदक को सर्वर डाउन होने का बहाना बताकर पैसा नहीं दिये गये। जब आवेदक अपने बैंक जाकर खाता की जांच करवाया तो 10जुलाई को दस हजार रुपये व 11जुलाई को पांच हजार रुपये निकाला जा चुका था।पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मनोज यादव व लवकुश यादव को ग्राम कर्रीबराव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रानिक सामान, अंगूठे का क्लोन व नगद रुपये बरामद किया गया। पूछताछ में गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मोबाइल व बायोमैट्रिक का उपयोग कर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर अपने वायलेट में पैसा ट्रांसफर कर लेते हैं तथा पिघली हुई मोमबत्ती पर ग्राहकों का अंगूठा लगवाकर बाद में फेविकोल डालकर अंगूठे का क्लोन तैयार कर बाद में उसी अंगूठे के क्लोन का उपयोग कर ग्राहकों के खाते से पैसा निकालते थे। इस तरीके से इनके द्वारा 7 लोगों के साथ क्रमश: 2800, 6300, 3000, 4200, 5000, 10000, 6000 रुपये (कुल 37300 रुपये) की धोखाधड़ी की गई है । थाना घोरावल पर इस मामले में संबंधित धारा व आइटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।
(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी / Siyaram Pandey