Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर , मकान ढहने से पति-पत्नी की मौत, आठ साल की मासूम बाल-बाल बची

बारि‍श से ग‍ि‍रा कच्‍चा मकान।

पेंड्रा/रायपुर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में लगातार हाे रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है।वहीं गाैरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला में लगातार हो रही बारिश ने कहर बरपा दिया है। पेण्ड्रा के रामगढ़ इलाके में शनिवार रात बारिश के कारण एक कच्चा घर गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसे में एक आठ साल की मासूम बच्ची बाल-बाल बच गई। अचानक घर गिरने से गांव में मातम पसर गया है।

प्राप्त जानकारी मुताबिक रामगढ़ इलाके में तेज बारिश के चलते एक कच्चा घर अचानक गिर गया। हादसे में घर के अंदर मौजूद पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनकी 8 साल की बेटी बच गई। घटना की सूचना मिलते ही पेंड्रा पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। गांव में मातम का माहौल है और हर कोई इस दुखद घटना से स्तब्ध है। पुलिस और तहसीलदार द्वारा राहत और बचाव कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और 8 साल की बच्ची की देखभाल की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top