Jammu & Kashmir

रामबन में खतरे के निशान के पास बहने लगा

रामबन, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । कीरू बांध से करीब 20 किलोमीटर उपर पाडर के लेई गांव में चिनाब का स्तर अचानक बढ़ गया है जबकि रामबन के झूला पूल के पास यह खतरे के निशान के पास पहुंच गया है।

जिला प्रशासन ने लोगों को चिनाब से दूर रहने की हिदायत देते हुए कहा है कि चिनाब में किसी भी समय जलस्तर और बढ़ सकता है फिलहाल चिनाब में जो खतरे का निशान वो 23.20 फीट है जबकि अलर्ट का निशान 22 फीट है और मौजूदा समय में चिनाब 19.40 फीट पर बह रहा है जो कि अलर्ट रहने के निशान के बिलकुल करीब है। ऐसे में लोग चिनाब से दूर रहे और इस पर अपनी नजर बनाये रखे ताकि आपात स्थिति होने पर प्रशासन को इसकी जानकारी दी जा सकें।

(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

Most Popular

To Top