रायपुर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जोन 9 क्षेत्र के तहत कचना हाईस्कूल परिसर की अत्यंत जर्जर, खतरनाक हो चुकी अनुपयोगी पानी टंकी को आज रविवार सुबह ढहा दिया। लगभग 2 किलो बारूद ( डायनामाइट ) से टंकी काे ढहाया गया है।
निगम का कहना है कि हाईस्कूल के बच्चों, शिक्षक – शिक्षिकाओं, स्टॉफ सहित नागरिकों की जीवन सुरक्षा की दृष्टि से अनुपयोगी पानी टंकी को ढहाया गया। स्कूल परिसर में अत्यंत जर्जर एवं खतरनाक पानी टंकी होने से अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई थी, स्कूल प्रबंधन के अनुरोध पर रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार और नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 9 की टीम ने आज ड्रिलिंग एंड ब्लास्टिंग इंजिनियर के माध्यम से ढहा दिया ।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल / केशव केदारनाथ शर्मा