जौनपुर, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । अघोषित बिजली कटौती के विरोध मे जिला व शहर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदर्शन कर विद्युत विभाग और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सैकड़ों कार्यकर्ता नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए। बिजली कटौती की समस्या के त्वरित निदान के लिए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह को सौंपा।
शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम ने कहा कि जिले में चल रहीं अघोषित बिजली कटौती से आम जनमानस, किसान, कामगार और विद्यार्थी आदि सभी प्रभावित हो रहें हैं। जहां एक ओर प्रदेश मे बारिश की कमी के चलते नहरों मे पानी नहीं पहुंच पा रहा है। वही बिजली कटौती के कारण किसान धान एवं अन्य फसलों की सिंचाई ट्यूबबेल से भी बुवाई नहीं कर पा रही है। यदि सरकार इस समस्या का त्वरित निदान नहीं करती तो हम कांग्रेस जन बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा