Uttrakhand

अतिथि शिक्षकों के आंदोलन से शिक्षण कार्य हुआ प्रभावित

ज्ञापन देते अतिथि शिक्षक

चम्पावत, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । नियमितिकरण की मांग को लेकर माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को इन अतिथि शिक्षकों ने शिक्षा भवन में प्रदर्शन करते हुए मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। वहीं कई अतिथि शिक्षक आंदोलन के लिए देहरादून रवाना हो गए हैं। कार्य बहिष्कार से जनपद स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

अतिथि शिक्षकों ने आरोप लगाया कि 9 साल से जिले के दुर्गम और अति दुर्गम स्कूलों में शिक्षण कार्य कर सत प्रतिशत रिजल्ट देने के बाद भी सरकार की ओर से उनके नियमितीकरण की कोई सुध नहीं ली जा रही है। जिससे सभी अतिथि शिक्षक अपने भविष्य को लेकर चिंतिंत हैं। अकेले चंपावत जि 150 से अधिक अतिथि शिक्षकों का भविष्य प्रभावित हो रहा है उसे पर सरकार 1000 नए अतिथि शिक्षकों की भर्ती करने की बात कह रही है। यहीं नहीं अतिथि शिक्षकों के स्थानांतरण कर शिक्षा व्यवस्था को पटरी से उतारे जाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके विरोध में अतिथि शिक्षक संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर अतिथि शिक्षक 2 अगस्त से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर हैं। शनिवार को कार्य बहिष्कार और ज्ञापन देने वालों में अनिल शर्मा, आस्था बिष्ट, चंद्र सिंह सामंत, मीनू अधिकारी, चंचल सिंह कुंवर, राजेंद्र अधिकारी, दिनेश जोशी, सुनील कुमार, ज्योत्सना बोहरा, मोनिका तिवारी, अशोक कुमार, दिनेश चंद्र पोखरिया, विनोद कुमार, उमेश चंद्र मिश्रा, कृष्ण कुमार, सुरेश राम आर्या, मनीष जोशी, सीमा आर्या, योगेश चौबे, सीमा पांडेय आदि अतिथि शिक्षक शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top