Delhi

गाजीपुर मां-बेटे की मौत मामले पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

नई दिल्ली, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी की ओर से भाजपा और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। ये विरोध प्रदर्शन डीडीए और उपराज्यपाल के खिलाफ किया गया। मयूर विहार फेस 3 में डीडीए के खुले नाले में गिरने से मां बेटे की मौत हो गई थी, जिसके बाद आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।

राज निवास पर एलजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस हादसे के बाद भाजपा सरकार और एलजी जिम्मेदार है। इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता भी शामिल हुए। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का आरोप है कि डीडीए की लापरवाही की वजह से मां और बेटे की मौत हुई है।

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि राजेंद्र नगर की घटना पर राजनीति करने वाली भाजपा और दिल्ली के एलजी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना तो पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया गया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / रामानुज

Most Popular

To Top