HEADLINES

कोल्हापुर में बाढ़ में ट्रैक्टर सवार आठ लोग बहे, एक की मौत

कोल्हापुर में बाढ़ में ट्रैक्टर मेंसवार ८ लोग बह गए, एक की मौत, ६ बचाए गए, एक लापता

मुंबई, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोल्हापुर जिले में शुक्रवार को शिरोल तहसील के कुरुंदवाड अकीवत में ग्राम पंचायत की पानी की आपूर्ति शुरू करने ट्रैक्टर से जा रहे आठ लोग बाढ़ के पानी में बह गए। इनमें से शाम तक छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जबकि एक की मौत हो गई और एक अभी भी लापता है। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के अनुसार कोल्हापुर जिले में पिछले पंद्रह दिनों से कृष्णा और पंचगंगा नदी में बाढ़ आने स्थिति बद से बदतर हो गई है। बाढ़ की वजह से अकिवाट ग्राम पंचायत की पानी की आपूर्ति बाधित हो गई थी। इसलिए ट्रैक्टर में सवार होकर गांव के आठ लोग पानी सप्लाई ठीक करने जा रहे थे। अचानक ट्रैक्टर किसी खड्ढे में फंस कर पलट गया और ट्रैक्टर पर सवार आठों लोग बाढ़ के पानी में बह गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम, तहसीलदार अनिल कुमार हेलकर, वजीर रेस्क्यू फोर्स, रेस्क्यू फोर्स के साथ व्हाइट आर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गई और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसके बाद छह लोगों को बचा लिया गया, जबकि दो लोग बाढ़ के पानी में बह गए। इनमें से एक को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्कू किया और उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना में अभी भी एक व्यक्ति लापता है, उसकी तलाश जारी है।

(Udaipur Kiran) यादव / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top