हरिद्वार, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । कावड़ मेला सकुशल संपन्न होने के बाद संपूर्ण मेला क्षेत्र को साफ सुथरा बनाने के लिए 24 घंटे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए करीब पौने 2 हजार स्वच्छता कर्मी अभियान पर लगाए गए हैं।
12 दिन चले कावड़ मेले में 4 करोड़ 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालु जल भरने हरिद्वार आए थे। इसके चलते यहां फैले कूड़े-कचरे से हरिद्वार शहर और गंगा के घाट अटे पड़े हैं। नगर आयुक्त आईएएस वरुण चौधरी ने संपूर्ण क्षेत्र की सफाई के लिए 24 घंटे का लक्ष्य तय किया है।
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरुण मिश्रा के मार्गदर्शन में सफाई अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मेले के दौरान भी प्रतिदिन सफाई का काम जारी था और 420 मीट्रिक टन कूड़ा प्रतिदिन उठाया जा रहा था, लेकिन अभी भी भारी मात्रा में कूड़ा जगह-जगह मौजूद है। इसके लिए संपूर्ण निगम क्षेत्र को 7 जोन में बांटा गया है और 17 00 कर्मचारी इस काम पर लगाए गए हैं। इनमें से 1000 कर्मी आउटसोर्स से लिए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह