Uttar Pradesh

बाल पुष्टाहार विभाग: कर्मचारियों की कमी से धीमी पड़ी कुपोषण की जंग

बाल पुष्टाहार विभाग: कर्मचारियों की कमी से धीमी पड़ी कुपोषण की जंग

मीरजापुर, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । बाल पुष्टाहार विभाग में कर्मचारियों की कमी के चलते कुपोषण के खिलाफ जंग धीमी पड़ रही है। वहीं हाट कुक्ड योजना के तहत बच्चों को गर्म भोजन भी मिलने में परेशानी हो रही है। वर्तमान में तीन बाल विकास पुष्टाहार अधिकारी की तैनाती है, जबकि शेष नौ पद रिक्त चल रहे हैं। वहीं, 66 मुख्य सेविका, 405 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओर सहायिका के 421 पद रिक्त चल रहे हैं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने बताया कि बाल पुष्टाहार विभाग में सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की कमी है। वर्तमान में भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। आंगनबाड़ी केंद्रों का शासन के निर्देशानुसार संचालन कराया जा रहा है। कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए शासन अनेक योजनाएं संचालित कर रहा है। बाल पुष्टाहार विभाग को बच्चों को सुपोषित बनाने में परेशानी हो रही है। बावजूद इसके कुपोषित बच्चों को योजना से लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा / दीपक वरुण / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top