RAJASTHAN

जलभराव, सड़कों के पेचवर्क सहित अन्य समस्याओं को लेकर जेडीए एवं एनएचएआई की बैठक

जेडीए

जयपुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर की सड़कों पर जलभराव, सड़कों के पेचवर्क, जाम सहित अन्य समस्याओं को लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियाें की बैठक हुई। जेडीसी मंजू राजपाल की अध्यक्षता के आयोजित बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श के उपरान्त एनएचएआई के अधिकारियों एवं जेडीए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। हाइवे और उसके आस-पास भारी वाहनों के तेज घुमाव और यू-टर्न स्थानों पर उत्पन्न खड्‌डों पर सड़क निर्माण कार्य के लिए सीमेन्ट कंक्रीट रोड बनाने का कार्य किया जा रहा है और लगातार इन स्थानों पर रिपेयर कार्य किया जाता है। महापुरा की तरफ कार्य पूर्ण कर दिया है। डीपीएस स्कूल कट पर कार्य 15 सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जेडीसी ने एनएचएआई के अधिकारियों को सर्विस सड़कों व अन्य सड़कों को उचित रूप से संधारित करने के निर्देश दिए।

बैठक में एक्सप्रेस हाइवे अजमेर रोड पर निर्माण कार्य एक्सप्रेस हाईवे के दोनों तरफ की सर्विस रोड पर सडक मरम्मत कार्य पर चर्चा हुई। एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि सर्विस रोड पर अधिकांश जगह सड़कों की मरम्मत की जा चुकी है एवं जो स्थान छोड़े गए हैं, वहां सीमेन्ट कंक्रीट रोड का कार्य किया जा रहा है। जेडीए द्वारा शेष मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अजमेर रोड की सड़कों पर जल भराव से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण पर विचार—विमर्श किया गया। बैठक में बताया गया कि 200 फीट अजमेर रोड से 14 नम्बर सीकर रोड तक सर्विस रोड पर एवं पुलियाओं के नीचे पानी भराव की समस्या रहती है। जेडीसी ने जेडीए एवं एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिए कि 7 दिवस में संयुक्त निरीक्षण कर पानी के निकास के लिए इंटीग्रेटेड योजना बनाकर समाधान किया जाए।

बैठक में आगरा रोड पर एनएचएआई द्वारा निर्माणाधीन क्लोवर लीफ के लिए जेडीए द्वारा उपलब्ध करवाई भूमि पर स्थित स्ट्रक्चरर्स को हटाने के लिए कहा गया। बैठक में बताया गया कि उक्त भूमि में शेष रहे स्ट्रक्चरर्स के मुआवजे का प्रकरण कोर्ट में प्रक्रियाधीन है। बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया कि जेडीए द्वारा रेफरेन्स पिटिशन के साथ मुआवजे की राशि कोर्ट में जमा करा दी जाएगी, तदोपरान्त भूमि एनएचएआई को उपलब्ध हो जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश / संदीप

Most Popular

To Top