Sports

पेरिस ओलंपिक: भारतीय मिश्रित तीरंदाजी टीम ने सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई

Paris Olympics-Indian mixed archery team qualifies for semifinal

पेरिस, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय मिश्रित तीरंदाजी टीम ने 2024 पेरिस ओलंपिक में शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में स्पेन को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अंकिता भक्त और धीरज बोम्मादेवरा की जोड़ी सेमीफाइनल में इटली या कोरिया से भिड़ेगी।

भारतीयों ने अंतिम 8 में स्पेन के एलिया कैनालेस और पाब्लो अचा गोंजालेज के खिलाफ मुकाबला 5-3 से जीता। उन्होंने पहला सेट 38-37 से जीता, जबकि दूसरा सेट 38-38 से बराबरी पर रहा। इसके बाद स्पेनियों ने तीसरे सेट में 37-36 से जीत दर्ज करके बराबरी कर ली। हालांकि, भारतीयों ने अंतिम सेट 37-36 से जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इससे पहले भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के दियानंदा चोइरुनिसा और आरिफ पंगेस्टू को हराकर तीरंदाजी रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

अंकिता-धीरज ने लेस इनवैलिड्स में राउंड ऑफ 16 के मैच में इंडोनेशियाई जोड़ी को 5-1 से हराया। भारतीय तीरंदाजों ने पहला और तीसरा सेट क्रमशः 37-36 और 38-37 के स्कोर के साथ जीता। इस बीच, दूसरा सेट 38-38 से बराबरी पर रहा।

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top