RAJASTHAN

हेरिटेज निगम आयुक्त ने दिए सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश

सफाई

जयपुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते जयपुर शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। हेरिटेज निगम आयुक्त् ने शहर का दौरा कर अधिकारियों को सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए है। आयुक्त सुराणा ने बाजारों में सफाई व्यवस्था के प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हैरिटेज निगम की मशीनरी से सड़क की सफाई की जाएं। साथ ही घरों से कचरा लेने के लिए हूपर के अधिक से अधिक फेरे लगाएं जाएं। आयुक्त ने जलभराव वाली जगहों पर जल्द वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण करने के निर्देश भी दिए।

वहीं भारी बारिश के चलते आमजन को परेशानी से बचाने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। हैरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा के निर्देश के बाद सभी अधिकारी और कर्मचारी लगातार फील्ड में रह​कर क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष में आई शिकयतों का शीघ्र ही निस्तारण करने को कहा गया है। बारिश के दौरान सुबह से ही सभी निगम अधिकारी फील्ड में हालातों का जायजा लेते रहे। इस दौरान आयुक्त सुराणा भी फील्ड में पहुंच गए। उन्होंने हैरिटेज निगम के चारों बाढ़ नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया और शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही आयुक्त ने सभी बाजारों से पानी के निकास के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने चारदीवारी, सोडाला, सिंधी कैम्प, रामगढ मोड, दिल्ली रोड सहित अन्य स्थानों का भी दौरा किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top