धमतरी, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्कूल में पदस्थ एक शराबी शिक्षक के रवैया से तंग आकर पालकों ने स्कूल में ताला जड़कर प्रदर्शन किया। बीईओ के समझाने के बाद पालक शांत हुए और व्यवस्था में सुधार करने की मांग ग्रामीणों ने अधिकारी से किए हैं।
कुरूद विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कोपेडीह संचालित है। यहां 31 जुलाई को पदस्थ एक शिक्षक शराब पीकर पहुंचे। उसके रवैया से तंग आकर पालकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया। पालकों ने आरोप लगाया है कि यहां सिर्फ 25 विद्यार्थी अध्ययनरत है और पढ़ाने के लिए दो शिक्षक है। वर्तमान में प्रधानपाठिका संगीता साहू प्रशिक्षण पर है। जबकि शिक्षक गणेशराम खूंटे प्रभार पर है, इसके बावजूद वह हर रोज शराब के नशे में धूत होकर स्कूल पहुंचता है। इसकी शिकायत कर बार ग्रामीण उच्चाधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं किया जाता। शराबी शिक्षक ने हद तो तब पार कर दिया, जब स्कूल को स्वीपर व रसोइया के भरोसे छोड़कर चला जाता है। स्वयं दीवार फांदकर स्कूल से चला जाता है। यह हर रोज की परेशानी है, इससे आक्रोशित पालकों की भीड़ ने स्कूल में ताला जड़कर प्रदर्शन किया। शराबी शिक्षक को पालकों ने तत्काल यहां से हटाने की मांग की। ताला जड़ने की खबर पर बीईओ आरके मिश्रा स्कूल पहुंचे और पालकों काे समझाया। इस स्कूल में बीईओ ने तत्काल संकुल से एक अतिरिक्त शिक्षक की व्यवस्था की, तब जाकर पालक शांत हुआ। बीईओ आरके मिश्रा ने गुरुवार काे जानकारी देते हुए बताया कि संकुल समन्वयक द्वारा स्कूल में ताला जड़ने की खबर मिली, तो वह पहुंच गए। पालकों की शिकायत सही पाया गया है। शिक्षक की लापरवाही की रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेजेंगे। इस अवसर पर सीके साहू एबीईओ, तेजूराम सिन्हा, डोमेराम साहू सरपंच हंचलपुर, सुनीता खुटे अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति सहित पालक उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल