झज्जर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । लोगों को घर बैठे कई सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष डॉ. नीना सतपाल राठी ने चलित सेवा कार्यालय की शुरुआत की है। इसके तहत दो मोबाइल वैन से लोगों को उनके घर-दहलीज पर अटल सेवा केंद्रों पर मिलने वाली सभी सुविधाएं निशुल्क दी जाएंगी। इस सेवा कार्यालय का शुभारंभ गुरुवार को बहादुरगढ़ में दिल्ली-रोहतक रोड स्थित कार्यालय से भाजपा के जिलाध्यक्ष राजपाल शर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट डॉ. नीना सतपाल राठी ने किया। उन्होंने झंडी दिखा दोनों वैनाें को रवाना किया। चलायमान वैन सेवा कार्यालय के पहले पहले दिन एक वैन के जरिए गांव कानोन्दा तो दूसरी वैन के जरिये गांव कुलासी में लोगों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई। उधर डॉ. नीना सतपाल राठी ने झज्जर की बेटी शूटर मनु भाकर तथा सरबोत सिंह को भी पदक जीतने पर बधाई दी।
पत्रकारों से बातचीत में एडवोकेट डॉ. नीना सतपाल राठी ने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर उन्होंने जो चलित सेवा कार्यालय की शुरुआत की है उसके तहत अटल सेवा केन्द्रों पर जो सर्विसेज लोगों को मिलती हैं, वह उन्हें उनके घर-दहलीज पर ही मिलेंगी। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से महिला मोर्चा की ओर से जो महिला सम्मान यात्रा गांवों में चलाई जा रही है, के दौरान काफी महिलाओं ने सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाने को लेकर शिकायत की थी।अब उन्हें सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने या फिर दूर-दराज जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि उनके गांव में उनके घर के आगे ही चलित सेवा कार्यालय वैन की सुविधा दी जाएगी। इसके जरिये आयुष्मान कार्ड बनाने, आधार कार्ड बनाये जाने, परिवार पहचान पत्र में जो त्रुटियां है उन्हें ठीक किए जाने समेत अन्य कई सर्विसेज मिलेंगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने भाजपा सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और लोगों से इनका लाभ उठाने का आह्वान किया। चलित सेवा कार्यालय शुरुआत के दौरान भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राठी, वरिष्ठ नेताओं में दिनेश शेखावत, भीम सिंह प्रणामी व नरेश भारद्वाज समेत काफी महिलाएं मौजूद रहीं।
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज / सुमन भारद्वाज शर्मा