HimachalPradesh

राज्यपाल ने प्राकृतिक आपदा से हुए नुक्सान पर जताया दुःख, सीएम करेंगे प्रभावति इलाके का दौरा

cm

शिमला, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) ।राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू और शिमला जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में बादल फटने के कारण हुए जान-माल के नुकसान पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। वहीं रामपुर के समेज खड्ड में बादल फटने की घटना से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला से हेलीकॉप्टर के माध्यम से रवाना होंगे। वे मौके पर पहुंच पर प्रभावितों से मिलेंगे और रेस्क्यू के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इससे पहले सीएम ने सुबह इस स्थिति से निपटने के लिए अधािकारियाें के साथ आपात बैठक की।

राज्यपाल ने संबंधित जिलों के उपायुक्तों से भी फ़ोन पर बात की है और उनसे प्रभावितों को त्वरित राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लापता लोगों को ढूंढ़ने के लिए एन. डी. आर. एफ. और एस. डी. आर.एफ. का दल बचाव कार्य में लगा हुआ है।

राज्यपाल ने दिवंगत आत्माओं की शांति तथा उनके परिजनों कर प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

राज्यपाल ने लोगों से भी अपील की है कि वह नदी-नालों के समीप न जाएं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) शुक्ला / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top