जम्मू, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेशनल सेकुलर फोरम, एनएसएफ ने शहीद उधम सिंह को उनकी 84वीं पुण्यतिथि पर विश्वविद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उधम सिंह जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे। उपस्थित लोगों ने शहीद के सम्मान में उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया।
इस मौके पर जेकेएनसी के प्रांतीय संयुक्त सचिव अंकुश अबरोल मुख्य अतिथि थे जबकि डॉ. विकास शर्मा, सचिव सेंट्रल जोन और समन्वयक जम्मू जिला (शहरी) जेएंडके नेशनल कॉन्फ्रेंस ने समारोह की अध्यक्षता की। डॉ. सुखदेव सिंह राज्य अध्यक्ष एनएसएफ, विक्षय वशिष्ठ, राज्य सचिव एनएसएफ और अन्य भी मौजूद रहे। अंकुश अबरोल ने श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में एनएसएफ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उधम सिंह को सम्मानित करने का सही तरीका जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए संघर्ष जारी रखना होगा। जबकि डॉ. विकास शर्मा ने उधम सिंह के जीवन और सर्वोच्च बलिदानों के बारे में बात की और नशे की लत जैसी सामाजिक बुराइयों को मिटाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आग्रह किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह