लखनऊ, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारियों ने बुधवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के साथ बैठक कर किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में यूनियन की ओर से किसानों की समस्य़ाओं को लेकर एक ज्ञापन मुख्य सचिव को दिया गया।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह बैठक में कहा कि शासन के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किसान हितैषी कई निर्णय लिये गये हैं और भविष्य में भी आवश्यकतानुसार उनके हित में कल्याणकारी निर्णय लिये जायेंगे।
उन्होंने यूनियन के पदाधिकारियों को किसानों की विभिन्न समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का परीक्षण कर जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में शासन की ओर अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार वीना कुमारी मीना, चेयरमैन यूपीपीसीएल डॉ0 आशीष कुमार गोयल, सचिव कृषि अनुराग यादव राहत आयुक्त नवीन कुमार जीएस सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण व भारतीय किसान यूनियन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष चौ0 हरिनाम सिंह वर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन यादव / मोहित वर्मा