Uttar Pradesh

जल जीवन मिशन के जागरूकता अभियान के लिए ब्लॉक से टीमें हुई रवाना

फोटो / औरैया

औरैया, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति औरैया द्वारा आयोजित जल परीक्षण कार्यक्रम तथा आई ई सी मेटेरियल जागरूकता के लिए लिखित सामिग्री के वितरण का शुभारम्भ किया गया l जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक में हुए कार्यक्रम के बाद ब्लॉक भाग्यनगर परिसर से ए डी ओ पंचायत आई एस बी संतोष तिवारी द्वारा जल की जांच और आईईसी (जल जागरूकता अभियान लिखित सामिग्री) अम्बर प्रेस लखनऊ की टीमों को हरी झंडी दिखाकर ब्लॉक क्षेत्र के गावों के लिए रवाना किया गया l

यह टीमें प्रत्येक राजस्व गांव में पूर्व में चयनित महिलाओ को फील्ड रेस्ट किट के द्वारा जल परीक्षण का प्रशिक्षण कार्य करने वाली महिलाओं को देने का काम करेंगे साथ ही ग्रामीणों को जल जनित बिमारियों तथा शुद्ध पेयजल की उपयोगिता संचारी रोग आदि विषय पर लोगों को बचाओ हेतु विस्तार से जानकारी दी जाएगी l

एडीओ पंचायत ने ब्लॉक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि प्रत्येक राजस्व गांव में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा गांव में जल से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से बचाव हेतू यह जन जागरूकता का कार्य करेंगे l साथ ही जल परीक्षण का प्रशिक्षण भी देंगे और पोर्टल पर अपलोड करने की भी जानकारी देंगे l उन्होंने कहा कि ऐसे जन जागरूकता कार्यक्रम लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा l

इस अवसर पर समन्वयक इन्द्र भूषण राय, अजय कुमार शुक्ला, प्रशांत, गणेश, सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे l

(Udaipur Kiran) कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top