Haryana

जींद: एनएचएम कर्मियों ने पे-फिक्सेशन पत्र की फूंकी प्रतियां

पुराना बस अड्डा पर पे-फिक्सेशन के पत्र की प्रतियां फंकते एनएचएम कर्मचारी।

जींद, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । एनएचएम कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर नागरिक अस्पताल से पुराना बस अड्डा तक बुधवार को प्रदर्शन किया गया और पे-फिक्सेशन के पत्र की प्रतियां जला कर रोष व्यक्त किया गया। प्रदर्शन से पहले एनएचएम कर्मियों की हड़ताल बुधवार को छठे दिन भी जारी रही।

धरने की अध्यक्षता स्टाफ नर्स शीतल ने की जबकि मंच का संचालन कमलेश ने किया। इस दौरान एनएचएम कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने को संबोधित करते हुए स्टाफ नर्स शीतल ने कहा कि एनएचएम कर्मचारी पिछले काफी सालों से स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैंं। इसके बावजूद भी सरकार उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी के विरोध में एनएचएम के तहत चलने वाली सभी सेवाओं को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार समय रहते कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करती तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर गौरव सहगल, अश्विनी, सुनीता, रीना, जोगिंदर, कुलबीर, रमेश, सुनील सैनी, सुभाष कंडेला, सीमा नरवाना सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top