Uttrakhand

कोटी कॉलोनी से नई टिहरी के लिए रोपवे सेवा शुरू करने के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश

नई टिहरी, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । एडीबी सहायतित 1294 करोड़ रुपये के टिहरी लेक प्रोजेक्ट में नई टिहरी शहर को रोपवे सेवा से जोड़ने के लिए डीएम मयूर दीक्षित ने पर्यटन विभाग को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ के बाद टिहरी प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकताओं में शामिल है। इस परियोजना से टिहरी झील सहित नई टिहरी और रिम एरिया के क्षेत्रों का समग्र विकास होगा।

डीएम मयूर दीक्षित ने नई टिहरी के व्यापार और यहां पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने के लिए स्थानीय जन संगठनों की मांग पर इस परियोजना में कोटी कॉलोनी से गुरुद्वारा बौराड़ी होते हुए नई टिहरी तक रोपवे सेवा शुरू करने के लिए डीपीआर बनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि टिहरी लेक प्रोजेक्ट में बौराड़ी कवर्ड मार्केट व सिटी सेंटर, बौराड़ी बस अड्डे का अपग्रेडेशन, टिहरी झील के आसपास के क्षेत्रों का विकास, कोटी कॉलोनी से डोबरा पुल और कोटी से पीपलडाली तक रिंग रोड़ आदि कार्य शामिल हैं, लेकिन नई टिहरी शहर शहर को इस परियोजना में विस्तृत रूप से शामिल कर यहां पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने, व्यापार मजबूत करने को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्योति डोभाल, महिताब गुनसोला, उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय पदाधिकारी दिनेश डोभाल ने मांग रखी है। ऐसे में इस प्रोजेक्ट में कोटी कॉलोनी से नई टिहरी के लिए ट्रॉली सेवा शुरू करने के लिए पर्यटन विभाग को डीपीआर बनाने को कहा है। डीएम ने कहा कि इस मामले में वह पर्यटन सचिव सहित मुख्यमंत्री से बात करेंगे। नई टिहरी के लिए रोपवे शुरू होने से पर्यटकों की यहां आवाजाही में बढ़ोतरी होगी।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top