अधिकारियों को दो दिन में किसानों के खातों में राशि डालने के दिए निर्देश
सीएम ने किसानों से कहा- पहले आपका काम करता हूं बाद में नाश्ता करुंगा
सिरसा, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बुधवार को सिरसा आगमन पर धिंगतानियां-सलारपुर खरीफ चैनल निर्माण को लेकर नाै गांवों के किसान विधायक गोपाल कांडा के निवास में मुख्यमंत्री से मिले। किसानों की बात सुनकर मुख्यमंत्री नायब सैनी अधिकारियों पर आग बबूला हो गए। उन्होंने उपायुक्त आरके सिंह और सिंचाई विभाग के एक्सईएन व एसडीओ को लताड़ लगाते हुए कहा कि हाई लेवल परचेज कमेटी में अभी तक फाइल पास क्यों नहीं हुई। अगले दो दिन में धिंगतानियां-सलारपुर खरीफ चैनल की फाइल पास करवाकर किसानों की जमीनों की राशि उनके अकाउंट में डाली जाए। इस दौरान सिरसा विधायक गोपाल कांडा ने सीएम सैनी से कहा कि ये मेरे हलके के किसान हैं,ये काफी समय से सिंचाई के लिए पानी की मांग कर रहे हैं। इनका काम तुरंत प्रभाव से किया जाए। सीएम नायब सैनी ने कहा कि दो दिन में किसानों समस्या का समाधान हो जाएगा।
इस मौके पर वरिष्ठ बीजेपी नेता गोबिंद कांडा ने सीएम नायब सैनी को धिंगतानियां-सलारपुर खरीफ चैनल का नक्शा दिखाया। किसानों ने सीएम नायब सैनी को बताया कि वे 15 सालों से लड़ाई लड़ रहे हैं। पूर्व सीएम मनोहर लाल ने धिंगतानिया-सलारपुर खरीफ चैनल का निर्माण करने की घोषणा 2019 में की थी। घोषणा के बाद अब तक चैनल का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। वर्ष 2019 में खरीफ चैनल के निर्माण के लिए बजट राशि जारी हो चुकी है लेकिन आगे कुछ नहीं हुआ। किसानों ने सीएम सैनी को बताया कि खरीफ चैनल के निर्माण से 15 गांवों के किसानों को फायदा होगा क्योंकि 15 गांवों की जमीन सिंचाई हेतु पानी नहीं मिलने का कारण बंजर होती जा रही है। भूजल दूषित हो चुका है और 500 फुट गहराई में जा चुका है। ऐसे में ग्रामीणों को सिंचाई के लिए नहर निर्माण की काफी जरूरत है। इससे उनकी जमीनों को संजीवनी मिल जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देश के बाद किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई।
सीएम नायब सैनी ने विधायक गोपाल कांडा के निवास पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा लोकहित पार्टी के साथ मिलकर तीसरी बार सरकार बनाएगी। उन्होंने टीजीटी समारोह को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है,उनकी सरकार ने बिना पर्ची व खर्ची के मेरिट के आधार पर नौकरियां दी हैं। उन्होंने दावा किया है कि तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी के सिरसा दौरे के दौरान विधायक एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा के आवास पर पहुंचाना और खास तौर पर मुलाकात करना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने भी इस मुलाकात के बाद गोपाल कांडा के साथ मिलकर चुनाव लडऩे की बात कही।
(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर शर्मा