जयपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में धीमा पड़ा बारिश का दौर अगले माह से फिर रफ्तार पकड़ेगा। बारिश का दौर धीमा पड़ने से कई शहरों के पारे में उछाल आने लगा है। प्रदेश में मंगलवार को 6 शहरों का दिन का पारा 40 और पांच का रात का पारा 30 पार दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर का दिन और फलौदी की रात सबसे गर्म रही। मंगलवार को करौली में 80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बाकी शहरों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली।
मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर के अलावा जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, संगरिया और फतेहपुर का दिन का पारा 40 पार रहा। वहीं फलौदी के अलावा बीकानेर, श्रीगंगानगर, संगरिया, चूरू और भरतपुर का रात का पारा 30 पार पहुंच गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र दक्षिण पूर्वी मध्यप्रदेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, अजमेर से गुजर रही है। पूर्वी राजस्थान में आगामी 5-7 दिन अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने तथा बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। कोटा, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। जयपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन हल्के से मध्यम बारिश दर्ज होने की संभावना है। अगस्त के प्रथम सप्ताह में राज्य में पुन: मानसून गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं सोमवार को राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा तथा सिरोही , जालौर व बांसवाड़ा जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सल्लोपट , बांसवाड़ा में 84 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के जसवंतपुरा ,जालौर में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
जयपुर में उमस-गर्मी ने किया आमजन को बेहाल
जयपुर में दिनभर हल्के से मध्यम बादल छाए और धूप खिली। धूप में तेजी देखने को मिली। उमस और गर्मी के चलते आमजन दिनभर परेशान होते रहे। जयपुर का अधिकतम तापमान 35.4 और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश / संदीप