BUSINESS

सर्राफा बाजार में तेजी से महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक

सर्राफा बाजार में महंगे हुए सोना और चांदी

नई दिल्ली, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । घरेलू सर्राफा बाजार में पिछले करीब एक सप्ताह से जारी कमजोरी पर मंगलवार को ब्रेक लगता नजर आया। आज के करोबार में सोना और चांदी दोनों चमकीली धातुओं के भाव में तेजी आई है। आज की तेजी के कारण देश के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट 69,970 रुपये से लेकर 69,170 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना भी सर्राफा बाजारों में 64,140 रुपये से लेकर 63,410 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। सोने की तरह ही चांदी के भाव में भी तेजी आने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में ये चमकीली धातु 700 रुपये बढ़ कर 85,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है।

देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 69,320 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 63,560 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसी तरह मुंबई में 24 कैरेट सोना 69,170 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 63,410 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। जबकि चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 69,970 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 64,140 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना आज 69,320 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 63,460 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है।

इसी तरह कोलकाता में 24 कैरेट सोना 69,170 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 63,410 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा हुआ है। लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 69,320 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 63,560 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 69,220 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 63,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 69,320 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 63,560 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी आज सोना महंगा हुआ है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 69,170 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 63,410 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक / सुनीत निगम

Most Popular

To Top